Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 04, 2018 - 09:54:02 AM


Title - जबलपुर और संतरागाछी के बीच विशेष ट्रेन सेवा
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 04, 2018 - 09:54:02 AM

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए संतरागछी और जबलपुर के बीच एक विशेष ट्रेन की घोषणा की है। ये विशेष ट्रेनें तदनुसार चलेगी -


गाडी संख्या 02190 संतरागाची - जबलपुर स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल को संतरागछी से प्रस्थान करेगी। इस विशेष ट्रेन का संतरागची से प्रस्थान का समय शाम को 08:40 बजे है और जबलपुर में आगमन का समय अगले दिन दोपहर 03:50 पर है।

गाडी संख्या 02191 जबलपुर - संतरागछी स्पेशल 11 अप्रैल को चलेगी। यह विशेष ट्रेन शाम को जबलपुर से शाम 8:10 पर प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर बाद 04.00 बजे संतरागछी पहुंचेगी।

दो एसी 3, दस स्लीपर और चार सामान्य कक्षा के डिब्बे इस ट्रेन में लगाए जाएंगे |

जबलपुर और संतरागाची के बीच ठहराव -
खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगडा, रायगढ़, चंपा, बिलासपुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी और सिहोरा