Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 31, 2018 - 17:19:49 PM


Title - जबलपुर और संतरागाछी के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस मात्र छह स्टेशनों पर ठहराव
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 31, 2018 - 17:19:49 PM

एक अगस्त से जबलपुर और संतरागाछी के बीच हमसफर एक्सप्रेस को चलने की घोसना कर दी गयी है | जबलपुर से चलने वाली वाली ये पहली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन होगी | सुबह 11 बजे पमरे के प्रभारी जीएम सुनील कुमार सोइन व अन्य की मौजूदगी में टे्रन को हरीझण्डी दिखाकर रवाना किया जाएगा | 
इस ट्रेन की ट्रेन संख्या 22913  / 22914  है जिसे पिछले वर्ष जारी की गयी रेलवे समय सारिणी में भी शामिल कर लिया गया था। इस ट्रेन अभी जबलपुर से संतरागाछी के बीच मात्र छह ठहराव दिए गए जो इस प्रकार हैं - 

कटनी, अनूपपुर, बिलासपुर, झारसुगड़ा, टाटानगर व खडग़पुर |
शक्तिपुंज एक्सप्रेस व जबलपुर से हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन की अपेक्षा हमसफर एक्सप्रेस एक्सप्रेस कम समय लेगी और बीस घंटे में जबलपुर से संतरागाछी का सफर पूरा कर लेगी | 

-HINDI-