Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 31, 2018 - 09:37:39 AM


Title - जबलपुर-इटारसी के बीच इलेक्ट्रिक इंजन से चलीं ट्रेनें
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 31, 2018 - 09:37:39 AM

रेलवे में तेजी से किये जा रहे एलेक्ट्रफिकेशन के कार्य में एक कड़ी और जुड़ गयी है | जबलपुर-इटारसी के बीच 93 साल बाद विद्द्युत संचालित इंजन द्वारा ट्रेन चलायी गयी | शुक्रवार शाम 4.10 पर  जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी को विद्द्युत चलित इंजन लगाकर रवाना किया गया | इसके अलावा पहले दिन नईदिल्ली - जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस और अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस विद्द्युत इंजन की आयीं और गयीं  | 


17 मार्च 1870 को जबलपुर स्टेशन से ट्रेनों का संचालन प्रारम्भ हुआ था | फिलहाल अभी तीन जोड़ी ट्रेनों का संचालन विद्द्युत से किया जा रहा है इसके बाद  जनशताब्दी, ओवरनाइट, सोमनाथ एक्सप्रेस, एलटीटी-बनारस, सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस को चलाने की योजना है।

-HINDI-