Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 17, 2018 - 14:10:51 PM


Title - जबलपुर - इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस हो सकती है बंद
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 17, 2018 - 14:10:51 PM

पिछले 3 माह से निरस्त चल रही 11701-02 जबलपुर - इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस को रेलवे जल्द ही बंद कर सकता है | फिलहाल अभी तरह तरह के कारण बताकर रेलवे इसे निरस्त किये हुए है | रेलवे बोर्ड की तरफ से भी अगस्त में जारी किये जाने वाले नयी समय सारिणी में भी इस ट्रेन का कोई भी उल्लेख नहीं है | 
रेलवे की तरफ से इस ट्रेन को निरस्त करने कई कारण हैं जिसमे से सबसे बड़ा कारण इसका जबलपुर से चलने का समय है जो 05:40 हैं जिस कारण यात्री इस ट्रेन से चलना पसंद नहीं करते | इसके अलावा ये ट्रेन कटनी, बिना और मक्सी होते हुए इंदौर पहुँचती है जिस कारण मार्ग लम्बा होने के कारण यात्रा पूरी करने में समय भी ज्यादा लगता है  | 755 किमी की दूरी तय करने में ये ट्रेन 15 घंटे लगाती है | 
फिलहाल इंदौर से जबलपुर जाने के लिए दो ट्रेनें हैं जिसमे से एक ओवरनाइट एक्सप्रेस है और दूसरी ट्रेन नर्मदा एक्सप्रेस है | यात्रियों के साथ समस्या अभी ये है की ये दोनों ही ट्रेनें शाम को चलती हैं | सुबह चलने के लिए भोपाल जाकर वहां से ट्रेन बदलनी पड़ती है | 

-HINDI-