Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 17, 2018 - 16:03:50 PM


Title - जब शहडोल में वाजपेयी के भाषण के लिए रोकी गयी थी ट्रेन
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 17, 2018 - 16:03:50 PM

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम विदाई के बाद ढेरों यादें सभी के मन में रह गयी हैं | ऐसा ही एक वाक्या शहडोल रेलवे स्टेशन का भी है जब सन 1985 में उत्कल ट्रेन से अटल बिहारी वाजपेयी उड़ीसा जा रहे थे तब उस दौरान  कुछ मिनट के लिए ट्रेन शहडोल स्टेशन पर रुकी | ट्रेन में अमरनाथ शर्मा सहित कई लोग उनसे मिलने पहुंचे और आग्रह किया कि दो मिनट का भाषण वे स्टेशन के बाहर गेट पर दे दें |
ट्रेन के छूटने का समय हो चला था जिस कारण वाजपेयी जी ने असमर्थता जाहिर दी | वहां रेलवे के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे जिन्होंने तुरंत ड्राइवर को बुलाया और बात चीत कर ट्रेन को 5 मिनट के भाषण देने तक रोके रखा गया | स्टेशन से बाहर गेट पर वाजपेयी जी आए और 5 मिनट तक भाषण दिया और फिर ट्रेन से रवाना हुए |
11 जून 1986 में अटल बिहारी वाजपेयी का शहडोल दौरा हुआ। गांधी स्टेडियम में एक जन सभा हुई। 1985 में जब श्री वाजपेयी शहडोल आए थे तो वह स्व. रमेश प्रसाद गुप्ता के निवास में भी गए थे। भाजपा के विनोद महाजन ने बताया कि जब वह 17-18 साल के थे उस समय उनके पिता से मिलने अटल बिहारी वाजपेयी उनके घर आए थे।

-HINDI-