Indian Railways News => | Topic started by AllIsWell on Oct 05, 2013 - 21:00:44 PM |
Title - जनसाधारण एक्सप्रेस रद्द, हंगामा नयी दिल्ली से नहीं आयीPosted by : AllIsWell on Oct 05, 2013 - 21:00:44 PM |
|
राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुल कर आनंद विहार टर्मिनल नयी दिल्ली जानेवाली जनसाधारण एक्सप्रेस को अचानक रद्द किये जाने से नाराज छात्रों ने शुक्रवार को जम कर हंगामा किया. छात्रों ने प्लेटफॉर्म पर घंटों प्रदर्शन किया. आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों के समझाने पर छात्र माने. इसके बाद बड़ी संख्या में छात्रों की भीड़ नयी दिल्ली जानेवाली मगध और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सहित दूसरी ट्रेनों में शिफ्ट कर गयी. इसके चलते इन गाड़ियों की स्लीपर और एसी बोगियों में भी जबरदस्त भीड़ भाड़ का आलम रहा.रेल सूत्रों ने बताया कि डाउन में नयी दिल्ली से आने वाली जनसाधारण देर शाम तक नहीं पहुंच सकी. इसके कारण राजेंद्रनगर से खुलनेवाली ट्रेन को रद्द करना पड़ा. दरअसल नयी दिल्ली सहित आसपास शहरों में रविवार को रेलवे सहित कई अन्य परीक्षाएं होने वाली हैं. इनमें शामिल होने बड़ी संख्या में छात्र जनसाधारण एक्सप्रेस से रवाना होनेवाले थे, मगर अचानक ट्रेन रद्द हो जाने से उनको काफी परेशानी हुई. |