Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 29, 2017 - 11:35:11 AM


Title - जनरल टिकट से 21000 लोगों ने किसी तरह की अपनी यात्रा
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 29, 2017 - 11:35:11 AM

मुजफ्फरपुर में बाहर जाने वाले यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी है l शनिवार को विभिन्न ट्रेनों के जनरल टिकट से 21000 यात्रियों ने सफर किया - सप्त क्रांति एक्सप्रेस बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पवन एक्सप्रेस अवध असम एक्सप्रेस स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस शहीद एक्सप्रेस गोंदिया एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें शामिल है l

यूटीएस काउंटर से दिल्ली अमृतसर मुंबई और हावड़ा समेत अन्य जगहों के टिकट की बिक्री हुई l इससे रेलवे को 1800000 की आय हुई l जंक्शन आनंद विहार जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस की जनरल बोगी में चढ़ने के लिए यात्रियों की लाइन लगाई गई l सोनपुर मंडल के स्टेशन डायरेक्टर के नेतृत्व में आरपीएफ के जवानों समेत अन्य कर्मियों ने सहयोग किया l

सोनपुर मंडल के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक के नेतृत्व में टिकट वितरण के 10 काउंटर चलाए गए l हालांकि ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री हमेशा की तरह परेशान रहे l 26 अक्टूबर को जंक्शन पर आने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 29 घंटे विलंब से और 27 अक्टूबर को जंक्शन पर आने वाली शरयू यमुना भी 29 घंटे विलंब से शनिवार को जंक्शन पर पहुंची l

-hindi-