Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Aug 05, 2012 - 15:20:18 PM |
Title - जंक्शन लौटेगी ऊंचाहार एक्सप्रेसPosted by : railgenie on Aug 05, 2012 - 15:20:18 PM |
|
इलाहाबाद : जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर आठ पर धुलनीय एप्रन लगाने के कार्य को पांच दिन पहले ही पूर्ण कर लिया गया है जिसके चलते 40 दिनों से प्रयाग स्टेशन से संचालित की जा रही ऊंचाहार एक्सप्रेस शीघ्र अपने पुराने ठौर जंक्शन पर लौट आएगी। जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर आठ पर धुलनीय एप्रन लगाने का निर्णय लिया गया। रेल प्रशासन ने इस कार्य के लिए प्लेटफार्म को पैंतालिस दिन बंद करने का फैसला लेते हुए यहां से संचालित की जा रही तकरीबन दो दर्जन ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्मो पर स्थानांतरित कर दिया। ऊंचाहार एक्सप्रेस को प्रयाग स्टेशन से संचालित किया जाने लगा। एप्रन लगाने का कार्य सात अगस्त को पूरा किया जाना था लेकिन पांच दिन पहले ही पूरा करके दो अगस्त से ट्रेनों का संचालन भी शुरू कर दिया गया। रेल सूत्रों के मुताबिक एक-दो दिन में ऊंचाहार एक्सप्रेस प्रयाग स्टेशन की जगह जंक्शन से संचालित की जाएगी। स्टेशन प्रबंधक गिरीश कंचन ने बताया कि अगले माह प्लेटफार्म नंबर 9 और उसके बाद छह नंबर पर वाशेबुल एप्रन लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा। |