Indian Railways News => | Topic started by puneetmafia on Jul 31, 2012 - 21:02:06 PM |
Title - जंक्शन पर हलाकान रहे यात्रीPosted by : puneetmafia on Jul 31, 2012 - 21:02:06 PM |
|
पावर ग्रिड फेल होने से दर्जनों यात्री ट्रेनें विलंबित होने के कारण स्थानीय जंक्शन पर यात्रियों की भारी फजीहत हुई। ट्रेनों की स्थिति जानने के लिए सुबह से ही पूछताछ काउंटर पर यात्रियों की भारी भीड़ लगी रही। जंक्शन पर भी यत्र तत्र भारी संख्या में यात्री ट्रेनों के इंतजार में जमे रहे। कई यात्रियों ने तो ट्रेनों के विलंबित होने के कारण अपनी यात्रा भी स्थगित कर दी। ट्रेनों के परिचालन की चरमराई व्यवस्था के अंतर्गत दिल्ली से आने वाली कोई भी ट्रेन समय से जंक्शन पर नहीं पहुंची। आलम यह है कि 12 से 13 घंटे तक ट्रेनें विलंबित हैं। इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्री ट्रेनों की स्थिति जानने के लिए बार-बार पूछताछ काउंटर पर गए। वहां भी उन्हें ट्रेनों की सही जानकारी नहीं मिली। पूछताछ काउंटर पर कंट्रोल से जैसे-जैसे ट्रेनों की स्थिति का पता चल रही है, वैसे वैसे सूचना बोर्ड पर अपग्रेड किया जा रहा है। कुछ ट्रेनें ऐसी भी थी, जो एक-एक घंटे करते हुए कई घंटे तक विलंबित रहीं। इस संबंध में पीआरओ बी. राम ने बताया कि पावर ग्रिड फेल होने का मामला उत्तर भारत से जुड़ा हुआ है। मुगलसराय मंडल से इसका कोई लेना-देना नहीं है। जो ट्रेनों विलंबित है वे दिल्ली की ओर से ही आ रही हैं। |