Indian Railways News => | Topic started by irmafia on Dec 10, 2012 - 06:00:43 AM |
Title - जंक्शन पर टंगेगी प्रतीक्षा सूचीPosted by : irmafia on Dec 10, 2012 - 06:00:43 AM |
|
पूवरेत्तर रेल मंडल के महाप्रबंधक भुवनेश प्रसाद खरे ने शनिवार को दरभंगा जंक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम अरुण मलिक, एसडीएमएम एआई हिमांयू, एसडीओएम विरेंद्र कुमार, स्टेशन अधीक्षक एनएम झा को कई निर्देश दिया। आरक्षण चार्ट की जगह अलग से वेटिंग टिकट जो कन्फर्म होता है, उसकी सूची लगाने का निर्देश देते हुए फेस टू फेस पूछताछ केंद्र पर जाकर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करने को कहा। महाप्रबंधक श्री खड़े आरक्षण टिकट काउंटर तक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तीन दिन पूर्व भी प्रतीक्षा सूची टांगने को कहा। उन्होंने कहा कि इसे प्रतिदिन जारी करना है। यह सुविधा स्लीपर और एसी वालों के लिए लाभदायक होगा। उन्होंने जंक्शन के मुख्य द्वार पर ट्रेन की स्थिति का जायजा देने हेतु लगी डिस्प्ले को हिन्दी में भी करने और इसके नीचे राजस्व की बढोतरी हेतु विज्ञापन प्रकाशित करने तथा मुख्य द्वार पर एक बड़ी घड़ी लगाने को कहा। पार्सल घर के निकट निरक्षण के दौरान बहेड़ा निवासी गंगा धर झा ने मखाना बुकिंग करने उपरांत माल नहीं भेजे जाने की शिकायत की। लंबे समय से स्टेशन परिसर में साइकिल स्टैंड नहीं रहने से हो रही परेशानी पर जानकारी दी गई। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दरभंगा-मुजफ्फरपुर रेल खंड को जोड़ने का काम रेल वार्ड दिल्ली से होना है। वर्तमान स्थिति में स्थानीय स्तर पर इसकी कोई जानकारी नहीं है। उक्त मौके रप एसडीएसटी, एसडीएम सहित कई अधिकारी मौजूद थे। महाप्रबंधक के निरीक्षण को लेकर स्टेशन परिसर शनिवार को बदला बदला सा था। सफाई की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी। |