Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Jun 20, 2012 - 06:00:22 AM |
Title - जंक्शन पर खड़ी इंजन में आगPosted by : nikhilndls on Jun 20, 2012 - 06:00:22 AM |
|
गया : मंगलवार को गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 5 से खुलने को तैयार 63242 डाउन गया-पटना इएमयू पैसेंजर ट्रेन की इंजन संख्या 40021 में अचानक आग लग गई। आग की लपट उठते देख चालक के. प्रजापत तथा सहचालक सत्येन्द्र प्रसाद ने तत्काल इंजन से सारे विद्युत कनेक्शन को काटने के लिए इंजन का पेंटो नीचे कर लिया। और गार्ड को भी इसकी सूचना दे दी। उसके बाद आग पर काबू पाने के लिए इंजन में रहे आग बुझाने वाली मशीन का उपयोग करते हुए आग पर काबू पा लिया। नहीं तो जंक्शन पर एक बड़ा हादसा हो सकता था। इंजन में आग लगने की भनक पहले इंजन से सटे बोगी में बैठे आल इंडिया एंटी करप्शन मूवमेंट एसोसिएशन के मगध प्रमंडलीय संयुक्त सचिव गौतम कुमार को लगी। उन्होंने तत्काल अगलगी की तस्वीर को कैमरे में कैद किया। उन्होंने बताया कि चालक ने सीज फायर वाली मशीन से आग पर काबू तो पा लिया। लेकिन उठ रही आग की लपट और धुएं को देख यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल था। इस घटना की सूचना कंट्रोल को मिलते ही इंजन के मेंटेंनर का दल पहुंच गया। बताया गया कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी। जिसमें इंजन में लगे एनसीवी मशीन को काफी नुकसान हुआ। इसके बाद इस इंजन को यही काट कर हटा दिया गया। दूसरे इंजन लगाने के बाद करीब डेढ़ घंटे बाद ट्रेन पटना के लिए खुली। इस संबंध में जब गया रेलवे के एरिया आफिसर विनोद झा ने पूछा गया तो उनका कहना था कि इंजन में आग लगने की जानकारी उन्हें नहीं है। उन्होंने कहा यदि ऐसा होता तो हमें जानकारी मिलती। आप ऐसा करें कि स्टेशन प्रबंधक संदीप कुमार से बात कर लें। उन्हें इसकी जानकारी होगी। जब स्टेशन प्रबंधक से संपर्क किया गया तो उनके मोबाइल पर किसी दूसरे कर्मचारी ने कहा कि साहेब अभी बाथरूम में हैं। इस घटना की पुष्टि के लिए जब टीआरएस के मुख्य क्रू कंट्रोल एस.एन. यादव से संपर्क के लिए एटीएफआर कार्यालय से फोन नंबर मांगा गया। तो यहां से जवाब मिला कि साहेब अपना मोबाइल नंबर किसी को देने के लिए मना किया है। |