Indian Railways News => | Topic started by puneetmafia on Aug 06, 2012 - 08:00:25 AM |
Title - जंक्शन की टूटी सीढि़यां होंगी दुरुस्त - Jagran Yahoo! IndiaPosted by : puneetmafia on Aug 06, 2012 - 08:00:25 AM |
|
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : जंक्शन के फुट ओवरब्रिजों की सीढि़यां महाकुंभ के पहले ठीक हो जाएंगी। रविवार को महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे आलोक जौहरी को कई जगह खामियां मिलीं तो उन्होंने अफसरों से सर्वे करके अविलंब दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। महाप्रबंधक श्री जौहरी, इलाहाबाद मंडल के अधिकारियों के साथ रविवार पूर्वाह्न दस बजे जंक्शन पहुंचे और प्लेटफार्मो के साथ स्टेशन के ओवरब्रिजों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कई जगह सीढि़यां क्षतिग्रस्त और असमतल मिलीं तो अपर मंडल रेल प्रबंधक और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक को सर्वे करके ठीक कराने के निर्देश दिए ताकि कुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को मुश्किलों का सामना नहीं करना पडे़। महाप्रबंधक ने प्लेटफार्म संख्या 4/5, 7/8 और 9/10 पर उतरने वाली सीढि़यों का निरीक्षण किया तो हावड़ा छोर की तरफ वाली सीढि़यां कई जगह असमतल और कोर क्षतिग्रस्त मिले। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने ग्राइंडिंग आदि कराके शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सीढि़यों की लैंडिंग देखने के साथ ही स्वचालित सीढि़यां लगाने के लिए चयनित स्थल का भी अवलोकन किया और संबंधित जानकारी प्राप्त की। प्लेटफार्म एक से 10 को जोड़ने वाले ओवरब्रिज पर सिविल लाइंस साइड की ओर लगे चैनल गेट को हटाने का निर्देश दिया जिससे यात्रियों को निकलने के लिए अतिरिक्त जगह मिल सके। महाप्रबंधक ने अधिकारियों से कुंभ से जुडे़ कार्यो की प्रगति की जानकारी ली और समय से पहले पूरा करने को कहा। |