Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 14, 2017 - 14:52:39 PM


Title - छिवकी स्टेशन के लिए नया रास्ता बना रही रेलवे, दूरी में दो किलोमीटर तक की कमी
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 14, 2017 - 14:52:39 PM

इलाहबाद से छिवकी स्टेशन कि दूरी जल्द ही लगभग दो किलोमीटर कम हो जाएगी| उत्तर मध्य रेलवे एल्सट्राम कंपनी के पास से एक रास्ता बन रहा है | नया रास्ता दो महीने में बनकर तैयार होने कि उम्मीद है | इसके बाद इलाहबाद से छिवकी स्टेशन जाने के लिए सरगम सिनेमा हॉल जाने कि जरूरत नहीं होगी | ये जानकारी उत्तर मध्य रेलवे के जीएम एमसी चौहान ने सूबेदारगंज मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी|

वर्ष 2016 - 17 के दौरान रेलवे कि उपलब्धियां गिनाईं | जीएम ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए नया रास्ता तैयार किया जा रहा है | सीसीएम के अनुसार, नया रास्ता लगभग 900 मीटर का होगा जिसके लिए डेढ़ करोड़ रूपए का बजट स्वीकृत हो चुका है | 

-HINDI-