Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 05, 2017 - 14:05:28 PM


Title - छिवकी स्टेशन का नाम हुआ इलाहाबद छिवकी, स्टेशन कोड भी बदला
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 05, 2017 - 14:05:28 PM

इलाहाबाद के पास आने वाला छिवकी स्टेशन अब सिर्फ छिवकी के नाम से नहीं जाना जाएगा| इसे अब इलाहबाद छिवकी के नाम से उच्चारित किया जाएगा| इलाहबाद के करीब होने के कारण इसका नाम इलाहबाद छिवकी हो गया है| नाम के साथ स्टेशन का कोड भी बदल दिया गया है| सीओआई कोड अभी तक प्रयोग लाया जाता था| नया कोड अब ऐसीओआई कर दिया गया है|
रिजर्वेशन करने के लिए अब यही कोड प्रयोग में लाया जाएगा| 
-HINDI-