Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 26, 2016 - 21:02:15 PM


Title - छिवकी (इलाहबाद) से जाने वाली इन विशेष गाड़ियों में इस समय आपको मिल सकता है आरक्षण
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 26, 2016 - 21:02:15 PM

इलाहबाद से आनंदविहार (दिल्ली) के लिए 04117 में आरक्षण उपलब्ध है जिसमे यात्री त्वरित रूप से आरक्षण करवा सकते हैं| बहुत सी जनसाधारण गाड़ियां भी चलाई जा रही हैं जिनका लाभ उठाकर यात्री अपने गंतव्यों पर आराम से जा सकते हैं|
जो गाड़ियां छिवकी से होते हुए जाएंगी वो इस प्रकार हैं - 
01717 / 01718 कोटा-पटना-कोटा, 01701 / 01702 जबलपुर-पटना-जबलपुर, 02793 / 02794 सिकन्‍दराबाद-पटना-सिकन्‍दराबाद, 01027 / 01028 मुम्‍बई सीएसटी-वाराणसी-मुम्‍बई सीएसटी, 01035 / 01036 मुम्‍बई सीएसटी-नया-मुम्‍बई सीएसटी, 01453 / 01454 पुणे-वाराणसी-पुणे