Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 04, 2018 - 11:19:31 AM


Title - छह हजार टन खींचने की क्षमता वाले देश का पहला विद्युत् इंजन का पहला ट्रायल
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 04, 2018 - 11:19:31 AM

गुरुवार की देर शाम में मधेपुरा रेल कारखाना से पहले एसी विद्द्युत इंजन का बाहर ट्रायल किया गया | ये ट्रायल तीस किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से किया गया | रेलवे ट्रैक पर ये देश का सबसे उच्च क्षमता वाला इंजन है | इस इंजन का ट्रायल मधेपुरा मुख्य रेललाइन से कारखाना जाने वाली दो किमी लम्बाई में बने ट्रैक पर हुआ जिसका शुभारंभ पिछले वर्ष 26 दिसंबर पे हुआ था |
ट्रायल की शुरुआत हालाँकि 26 फरवरी से हो गयी थी पर ये ट्रायल कारखाने के अंदर हो रहे थे | डिप्टी चीफ इंजीनियर ने बताया कि अधिक दूरी पर ट्रायल के समय इस इंजन की गति बढ़ाई जाएगी | ये इंजन दो भागों में अंदर से बटा हुआ है और दोनों पार्ट को मिलाकर ये 12000 हार्सपावर की क्षमता रखता है जिसका प्रयोग मालगाड़ी को खींचने में किया जा सकता है | भारत में अभी तक साढ़े तीन हजार टन वजन खींचने की क्षमता वाले इंजन थे जबकि ये इंजन छह हजार टन वजन खींचने की क्षमता रखता है | इस इंजन की अधिकतम गति 120 किमी प्रति घंटे है |

-HINDI-