Indian Railways News => | Topic started by puneetmafia on Dec 06, 2012 - 15:00:26 PM |
Title - छपरा-मण्डुआडीह इंटरसिटी का परिचालन शुरूPosted by : puneetmafia on Dec 06, 2012 - 15:00:26 PM |
|
रेलवे बोर्ड के आदेश पर छपरा-मण्डुआडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन बुधवार से शुरू कर दिया गया। इंटरसिटी एक्सप्रेस बुधवार की सुबह करीब चार बजे छपरा जंक्शन से मण्डुआडीह के लिए प्रस्थान करना था लेकिन कुछ विलंब से रवाना हुई। पहला दिन होने के कारण यात्रियों की संख्या कुछ कमी दिखी।विदित हो कि रेलवे बजट 2012-13 में छपरा से मण्डुआडीह के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने की घोषणा तत्कालीन रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी ने की थी। इसको लेकर रेलवे बोर्ड ने छपरा-मण्डुआडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने का आदेश पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों को दिया था। जिसके आलोक में रेल प्रशासन ने छपरा-मण्डुआडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन बुधवार को छपरा जंक्शन से शुरू कर दिया।15111 अप छपरा-मण्डुआडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस रेलवे समय सारिणी के अनुसार प्रतिदिन छपरा जंक्शन से प्रात: 4 बजे मण्डुआडीह के लिए प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन छपरा से बलिया, फेफना, चिलकहर, रसड़ा, रतनपुरा, इन्दारा, मऊ, वाराणसी सिटी, वाराणसी जंक्शन से होते हुए मण्डुआडीह प्रात: 9.25 बजे पहुंचेगी। उसके बाद यह ट्रेन मण्डुआडीह से प्रतिदिन शाम 5 बजकर 25 मिनट पर छपरा के लिए प्रस्थान करेगी और उक्त स्टेशनों से होते हुए रात 10.45 बजे छपरा जंक्शन पर पहुंचेगी। इस इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में एक वातानुकूलित कुर्सीयान सहित कुल 13 कोच लगाए गये हैं। |