Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 19, 2017 - 12:36:04 PM |
Title - छपरा - थावे के बीच ट्रेन इस माह सेPosted by : RailEnquiry Admin on Mar 19, 2017 - 12:36:04 PM |
|
पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-थावे रेलखंड का आमान परिर्वतन का कार्य पूर्ण हो गया है। इस माह से छपरा से लेकर थावे स्टेशन तक ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा। इसको लेकर विभागीय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। केवल रेलवे बोर्ड के हरी झंडी का इंतजार किया जा रहा है। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक छपरा - थावे रेलखंड का आमान परिवर्तन का कार्य पूरी तरह संपन्न हो गया है। सीआरएस के निरीक्षण के दौरान जो कमियां मिली थी उसे दूर कर उसका रिपोर्ट भी सीआरएस के पास भेज दिया गया है। उसके बाद सीआरएस ने अपनी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड के पास भेज दिया है। -HINDI- |