Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 29, 2016 - 17:55:55 PM


Title - छपरा जंक्शन बन सकता है विश्वस्तरीय
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 29, 2016 - 17:55:55 PM

पूर्वोत्तर रेलवे में आने वाले छपरा जंक्शन का सर्वे कर आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने इसकी काया पलट की उम्मीद भढ़ा दी है| आईआरसीटीसी ने स्टेशन के प्लेटफार्म और आसपास के क्षेत्र का सर्वेक्षण किया और ये जानकारी एकत्रित की कि कहाँ कहाँ, क्या क्या करना है| 
आईआरसीटीसी सबसे पहले यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने पर ध्यान देगा जिसके लिए खरीददारी की सामूहिक जगह, फ़ूड प्लाजा और होटल बनाये जायेंगे| इसके अलावा स्टेशन की सुंदरता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा तथा स्टेशन का प्रवेश गेट भी भव्य बनाया जाएगा|
स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी का निर्माण पहले से ही चल रहा है पर फिर भी और पैदल पथ बनाये जाएंगे तथा उन्हें आपस में जोड़ा भी जाएगा| 
स्टेशन पर ही होटल बनने से यात्रयों के रुकने में काफी सहूलियत हो जाएगी जिसके लिए पास में ही खाली माल गोदामो का उपयोग किया जा सकता है|