Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 29, 2016 - 21:01:42 PM


Title - छपरा-चेन्नई गंगाकावेरी डाउन एक्सप्रेस एक बड़े हादसे से बाल बाल बची
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 29, 2016 - 21:01:42 PM

12670 गंगाकावेरी एक्सप्रेस जो छपरा से चलकर चेन्नई जा रही थी, रेल इंजन और डिब्बों को जोड़ने वाले कपलर के टूट जाने से बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई|

यात्रयों की किस्मत अच्छी थी क्योंकि कपलर जब टूटा तो रेल गाडी की गति मात्र 10किमि प्रति घंटे थी| कपलर टूटते ही इंजन डब्बों को पीछे छोड़ आगे बढ़ गया पर गति बहुत धीमी होने के कारण डिब्बे पटरी से नहीं उतरे|

ये हादसा जैतवारा सिग्नल के पास हुआ| सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने पहुँच कर किसी तरह से कपलर जुड़वाया और ट्रेन को सतना लाया गया जहाँ तकनीकी दल ने इसकी पूरी तरह से जांच कर खराबी को दूर किया और दस मिनट बाद ही गाडी को रवाना कर दिया गया|

कपलर टूटने का ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले कामायनी एक्सप्रेस में जो मुम्बई से वाराणसी जाती है, ये परेशानी आई थी| तब इंजन डिब्बों को पीछे छोड़ 400 मीटर आगे चला गया था|

कुछ ऐसी ही परेशानी रत्न गिरी एक्सप्रेस में भी आ चुकी है|