Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 28, 2017 - 08:21:19 AM


Title - छठ पर्व के अवसर पर दरभंगा जंक्शन पर खुले विशेष सहायता केंद्र
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 28, 2017 - 08:21:19 AM

दरभंगा में छठ पूजा पर आए परदेसियों को वापसी में कोई परेशानी ना हो इसके लिए शुक्रवार को दरभंगा जंक्शन पर सहायता केंद्र खोला गया l समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम  ने स्वयं पहुंचकर केंद्र का जायजा लिया l उन्होंने स्पष्ट रुप से कहा यात्रियों को बैठने से लेकर पानी पिलाने तक का कार्य हमारे कर्मी करेंगे l छठ व्रती आराम व धैर्य से ट्रेन में चढ़े इसका उन्होंने ख्याल रखने को कहा l RPF सहायक कमांडेंट सिंह को उन्होंने सभी प्लेटफार्म के कोने-कोने पर बल तैनात करने का निर्देश दिया l

फुट ओवर ब्रिज पर सभी यात्री बारी-बारी से पास करें इसकी व्यवस्था की जाए l ट्रेन आने के दौरान आपाधापी ना हो इसका ख्याल रखने को कहा l अधिक भीड़ उमड़ आने की संभावना को देखते हुए सभी लंबी दूरी वाली ट्रेनों के ठहराव के समय में वृद्धि किए जाने की उन्होंने जानकारी दी कहा की बोगी के गेट के सामने बहुत सारे यात्री लटक जाते हैं, कुछ ट्रेन के खुलने पर भी लटकने की कोशिश करते हैं ऐसी स्थिति में उन्होंने पैनी नजर रखने का आदेश दिया l टिकट काउंटर पर अधिक भीड़ को देखते हुए खिड़की की संख्या बढ़ाने को कहा l सहायता केंद्र में यात्रियों को बैठने के लिए 100 कुर्सी की व्यवस्था की गई है जबकि सुरक्षा के मद्देनजर RPF के 67 जवान तैनात किए गए हैं l किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो इसके लिए भी इंतजाम किए गए हैं l 31 अक्टूबर तक संचालित होने वाली इस केंद्र में 24 घंटे कर्मियों की तैनाती की गई है l

-HINDI-