Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 26, 2018 - 11:02:48 AM


Title - चौमहला स्टेशन पर बिलासपुर - भगत की कोठी (जोधपुर) - बिलासपुर एक्सप्रेस का ठहराव
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 26, 2018 - 11:02:48 AM

यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने चौमहला स्टेशन पर बिलासपुर - भगत की कोठी (जोधपुर) - बिलासपुर एक्सप्रेस का ठहराव दे दिया है. ये ट्रेन 25  सितम्बर से छह महीने तक चौमहला स्टेशन पर रुकेगी और ठहराव की समय सीमा समाप्त होने के पश्चात रेलवे समीक्षा के बाद बढ़ने का निर्णय लेगा.
तय समय सारिणी के अनुसार ट्रेन संख्या 18243  बिलासपुर - भगत की कोठी एक्सप्रेस दोपहर 02:38  पर चौमहला स्टेशन पर आएगी.
दूसरी तरफ से ट्रेन संख्या 18244  भगत की कोठी - बिलासपुर एक्सप्रेस दोपहर 02:15 पर चौमहला स्टेशन पर आएगी.
ध्यान दें कि दोनों तरफ से ये ट्रेन एक मिनट के लिए चौमहला स्टेशन पर रुकेगी.

-HINDI-