Indian Railways News => | Topic started by riteshexpert on Sep 11, 2012 - 09:00:53 AM |
Title - चौथे सप्ताह भी नहीं चला पीआरएसPosted by : riteshexpert on Sep 11, 2012 - 09:00:53 AM |
|
मुख्यालय के आदेश के बावजूद लगातार चौथे सप्ताह भी पीआरएस (आरक्षण कार्यालय) में कामकाज बाधित रहा। इस दौरान आरक्षण कार्य के मुख्य द्वार पर ही ताला बंद कर आमलोगों के आवागमन को बाधित कर दिया गया। इसीआरकेयू वाह्य शाखा के सदस्यों ने पीआरएस कार्यालय के बाहरी परिसर में बैठ कर नारेबाजी की। कर्मियों की मांग थी कि पहले खाली पद भरे जाए और तभी कार्य का अतिरिक्त बोझ डाला जाए। क्योंकि पूर्व से ही इन कर्मियों को कार्य का अतिरिक्त बोझ सहन करना पड़ रहा है। बता दें कि बोर्ड ने यात्री सुविधा के मद्देनजर रविवार को दूसरी पाली में भी एक काउंटर खोल कर आरक्षण कार्य संपादित करने का निर्देश दिया था। पर आदेश मिलने के साथ ही समस्तीपुर मंडल मुख्यालय में इसका विरोध करते हुए कार्य बाधित कर दिया गया। रविवार को इसीआरकेयू के मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार झा के नेतृत्व में कर्मियों ने विरोध जताया। मौके पर वाह्य शाखा के विमल कुमार सिंह, रविन्द्र झा, शशिकांत सिंह, जावेद सलीम खां, विनय कुमार, प्रवीण कुमार, तारक नाथ, अमरेश झा, विपिन कुमार, गणेश झा, कल्याण कुमार चक्रवर्ती आदि मौजूद रहे। इधर, सीनियर डीसीएम ने बताया कि इस की जानकारी मुख्यालय को कंट्रोल द्वारा दे दी गई है, जो भी वहां से आदेश होगा वैसी कार्रवाई की जाएगी। |