Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 24, 2018 - 11:12:37 AM


Title - चोरों ने चुराया रेलवे का सिग्नल
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 24, 2018 - 11:12:37 AM

गुरुवार रात चोरों ने चकेरी व चंदारी रेलवे स्टेशनों के बीच रेल ट्रैक के किनारे स्थित रिलेहट में सेंध लगाकर आटोमेटिक सिग्नल प्रणाली को ध्वस्त कर दिया | चोरों की इस करतूत के पीछे ताम्बे के तारों का लालच है | रेलवे की ओर से एफआईआर दर्ज करने के लिए चकेरी थाने में तहरीर दी गयी है |


ट्रेनों के सुचारू व सुरक्षित संचालन के लिए आटोमेटिक सिग्नल प्रणाली विकसित की जा रही है | इसके बाद ट्रेनों को एक से दूसरे सिग्नल के बीच आसानी से संचालित किया जा सकता है | इन दिनों दिल्ली हावड़ा रूट पर चंदारी से चकेरी स्टेशन के बीच ऑटोमैटिक सिग्नल प्रणाली विकसित की जा रही है | चोर गुरुवार रात चकेरी क्षेत्र में ततियन झनाका गाओं के पास रिले हट नम्बर एक के कमरे में सेंध लगाकर करीब एक लाख के तार चोरी कर ले गए | इतना ही नहीं चोरो ने कण्ट्रोल पैनल के तार भी काट डाले | लाखों का कण्ट्रोल पैनल पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया | चोरो ने करीब एक किमी में रेलवे ट्रैक में सेंसर के लिए लगाए गए तार भी काट डाले |

-HINDI-