चोरी हो रहीं रेलवे लाइन की फशि प्लेट by irmafia on 24 November, 2012 - 09:00 PM | ||
---|---|---|
irmafia | चोरी हो रहीं रेलवे लाइन की फशि प्लेट on 24 November, 2012 - 09:00 PM | |
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रेल की पटरियों से लगातार फशि प्लेट चोरी की जा रही हैं। इसके चलते रेलवे लाइन पर कभी बड़ा हादसा हो सकता है। रेलवे ने इस पर चिंता जताते हुए डीएम से चोरों पर लगाम लगाने और रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई करने के लिए कहा है। उत्तर रेलवे के सीनियर डविीजन इंजीनियर राजीव रंजन कुमार ने डीएम से रेलवे लाइन से फिस प्लेट चोरी की शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि 20 दिनों के अंदर दादरी और मारीपत रेलवे स्टेशन के बीच तीन बार फशि प्लेट चोरी हो चुकी हैं। 29 और 30 अक्टूबर तथा सात नवंबर को फशि प्लेट चोरी की गई हैं। राजीव रंजन के अनुसार फशि प्लेट रेलवे की पटरी को सही तरीके से जोड़े रखने का काम करती हैं। नाइट पेट्रोलिंग के दौरान रेलवे के कर्मचारियों को चोरी की जानकारी मिली थी। प्लेट नहीं होने के कारण किसी भी दिन गंभीर रेल हादसा हो सकता था। |