Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 19, 2017 - 14:21:56 PM


Title - चेतक एक्सप्रेस अटेली स्टेशन पर भी रुकेगी
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 19, 2017 - 14:21:56 PM

रेलवे ने अटेली स्टेशन पर चेतक एक्सप्रेस के ठहराव के लिए हामी भर दी है | चेतक एक्सप्रेस जो उदयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलती है अटेली पर भी ठहरेगी|  एक सितम्बर से अटेली को इसके ठहराव में शामिल कर लिया जाएगा | उत्तर पष्चिम रेलवे के डीआरएम ने इसके लिए पत्र जारी कर दिया है | दैनिक रेल यात्री संघ इस गाड़ी के ठहराव को लेकर कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहा था | 

हालाँकि रेलवे ने अभी अटेली को छह माह के लिए प्रायौगिक तौर पर ही रखा है जिसके बाद इसे स्थाई करने का निर्णय लिया जाएगा |

-HINDI-