Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 27, 2017 - 15:18:43 PM


Title - चित्रकूट में 60 घंटे बाद भी चालू नहीं हुआ ट्रैक
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 27, 2017 - 15:18:43 PM

वास्को डा गामा - पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस से दुर्घटना हुए मानिकपुर जंक्शन के प्लेटफार्म दो के क्षतिग्रस्त ट्रैक पर अब भी रेल यातायात बहाल नहीं हो सका है | हादसे को करीब 60 घंटे बीत चुके हैं | अभी भी ट्रैक पर दो बोगियां खड़ी हैं और ट्रैक की मरम्मत का कार्य चल रहा है | हालाँकि रेलवे के अधिकारी कह रहे हैं कि ट्रैक दुरुस्त कर लिया गया हैं | ट्रैक पर मशीनें खड़ी होने के कारण ट्रेनों का आवागमन नहीं हो रहा है | 
वास्को डा गामा सुपरफास्ट ट्रेन शुक्रवार की भोर सवा चार बजे के करीब मानिकपुर जंक्शन के प्लेटफार्म - दो पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी जिसमे तरह बोगियां पटरी से उतर गयीं थीं | हादसे में ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और करीब दो सौ मीटर पटरी उखड के तितर बितर हो गयी थी | दुर्घटना के करीब आठ घंटे बाद इलाहबाद, बाँदा, कानपुर, मुग़लसराय और सतना से पहुंची रहत ट्रेन में आये 1200 रेल कर्मियों ने मरम्मत कार्य शुरू कर दिया था जिसमे नयी पटरियां बिछाई गयीं | 

-HINDI-