Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 24, 2016 - 13:03:54 PM


Title - चित्रकूट एक्सप्रेस, भोपाल जयपुर एक्सप्रेस और कोटा-निजामुद्दीन में लगे अतिरिक्त डिब्बे
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 24, 2016 - 13:03:54 PM

पष्चिम मध्य रेलवे ने यात्री सुविधा बढ़ाते हुए कई ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे लगाने का निर्णय लिया है| सर्दियओं में बहुत सी ट्रेनों के निरस्तीकरण के कारण यात्रियों की भीड़ उन ट्रेनों में बढ़ती जा रही है जो रोजाना चलती हैं जिस कारण रेलवे ने अतिरिक्त डिब्बों को लगाकर यात्रियों को सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया हैं| जिन ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे अस्थाई रूप से लगाए गए हैं वे इस प्रकार हैं -
15206  जबलपुर - लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस में एक द्वितीय श्रेणी शयनयान 24  और 25  दिसम्बर को लगाया जाएगा|
15205  लखनऊ - जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस में एक द्वितीय श्रेणी शयनयान 24  और 25  दिसम्बर को लगाया जाएगा|
19711  भोपाल - जयपुर एक्सप्रेस में 1 द्वितीय श्रेणी शयनयान और एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी शयनयान 24  दिसम्बर को लगाया जाएगा|
19712  जयपुर - भोपाल एक्सप्रेस में 1 द्वितीय श्रेणी शयनयान और एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी शयनयान 24 और 25 दिसम्बर को लगाया जाएगा
12059  कोटा - निजामुद्दीन में एक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी शयनयान 25  दिसम्बर को लगाया जाएगा|

-HINDI-