Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 25, 2018 - 19:49:20 PM


Title - चित्रकूट एक्सप्रेस नहीं रुकेगी मानिकपुर
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 25, 2018 - 19:49:20 PM

जबलपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 15206  / 15205  जबलपुर - लखनऊ - जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस का ठहराव रेल प्रशासन ने मानिकपुर स्टेशन से हटा दिया है | ये निर्णय तात्कालिक रूप से लागू कर दिया गया है | चित्रकूट एक्सप्रेस को अब नए परिवर्तित मार्ग करबी - ओहान  - बांसा पहाड़ - मझगावां  होते हुए चलाया जाएगा; अतः ये ट्रेन अब मानिकपुर होते हुए नहीं चलेगी | 
इस ट्रेन की समय सारिणी व अन्य ठहरावों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है | 

-HINDI-