Indian Railways News => | Topic started by riteshexpert on Nov 12, 2012 - 12:00:56 PM |
Title - चालकों ने रोकी ट्रेनPosted by : riteshexpert on Nov 12, 2012 - 12:00:56 PM |
|
दरभंगा : असिस्टेंट मेकेनिकल इंजीनियर अमित कुमार सिंह व आरपीएफ के एक जवान ने रविवार की शाम दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट के चालकों राधेकृष्ण ठाकुर व मूंगालाल पासवान की पिटाई कर दी। घटना ट्रेन की रवानगी से थोड़ी देर पहले हुई। इससे गुस्साए चालक दल ने ट्रेन को आगे बढ़ाने से इन्कार कर दिया। काफी मशक्कत के बाद यह ट्रेन दो घंटे विलंब से खुली। इस दौरान यात्रियों ने भी प्लेटफार्म पर काफी हंगामा किया। इस मामले को लेकर जीआरपी थाना में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पहली प्राथमिकी चालक दल की ओर से ट्रेन के वरीय चालक मूंगालाल पासवान व सहायक चालक राधेकृष्ण ठाकुर ने दर्ज कराई है जिसमें सहायक मेकेनिकल इंजीनियर अमित कुमार सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब वे इंजन की सफाई कर रहे थे तो अचानक श्री सिंह एक आरपीएफ जवान के साथ इंजन पर आ धमके और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। दूसरी प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अमित कुमार ने कहा है कि वे ट्रेन खुलने से पहले इंजन की जांच करने पहुंचे तो दोनों चालक बिना ड्रेस के ट्रेन पर सवार होकर जाने को तैयार थे। इसपर उन्होंने आपत्ति जाहिर की तो चालक दल के सदस्यों ने हंगामा करते हुए उनके साथ बदसलूकी की। इसे ले उन्होंने आरपीएफ थाना में जाकर इस बात की जानकारी दी। बाद में स्टेशन प्रबंधक एन एम झा व चीफ लोको एनके झा के बीच बचाव के बाद दो घंटे विलंब से ट्रेन खुली है। |