Indian Railways News => Topic started by RailXpert on Jul 03, 2013 - 15:00:21 PM


Title - चालक की सूझबूझ से दुर्घटनागस्त होने से बची चौरीचौरा एक्सप्रेस
Posted by : RailXpert on Jul 03, 2013 - 15:00:21 PM

मुख्यालय रेलवे स्टेशन पर सोमवार को दिन के 12.30 बजे के आसपास शंटिंग के दौरान चौरीचौरा एक्सप्रेस के इंजन के पीछे आग लग गई। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पा लिया। इसके साथ ही बड़ी दुर्घटना टल गई।
चौरीचौरा एक्सप्रेस दिन के 11.40 बजे प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्रियों को लेकर पहुंची। गाड़ी खाली होने के बाद 12.15 बजे के आसपास प्लेटफार्म नंबर 2 से आगे वाशिंग पिट में धुलाई के लिए ले जाई जाने लगी। लोको पायलट शंटिंग खाली रेक को रेल लाइन नंबर 1 से होते हुए 2 की तरफ जा रहा था। बीच में ही इंजन और एसएलआर बोगी के पीछे इलेक्ट्रिक वायर से धुंआ उठने लगा। चालक को कुछ जलने का एहसास हुआ तो वह पीछे देखा। तब तक तार में आग लग चुकी थी। चालक ने आनन-फानन में आग पर काबू पाया और इसकी जानकारी स्टेशन पर संबंधित अधिकारियों को दी। मौके पर विभागीय कर्मी पहुंच गए। सूत्रों के अनुसार आग शार्ट शर्किट से लगी थी।