Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Aug 06, 2012 - 00:00:38 AM |
Title - चारबाग स्टेशन पर हाई अलर्टPosted by : railgenie on Aug 06, 2012 - 00:00:38 AM |
|
लखनऊ। पुणे में बम विस्फोट के बाद रेलवे ने भी स्टेशनों पर हाई अलर्ट के आदेश जारी कर दिए। बुधवार देर रात चारबाग स्टेशन पर ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर राजकीय रेलवे पुलिस व रेल सुरक्षा बलाें की टीमों ने चेकिंग अभियान चलाया। रात में दिल्ली, चंडीगढ़ व बिहार जाने वाली कई ट्रेनों में बम व डॉग स्क्वॉयड की मदद से जांच की गई। इस दौरान स्टेशन के प्रवेश द्वार पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। जीआरपी ने तलाशी के बाद स्टैंड में वाहन खड़े करवाने के निर्देश दिए हैं। जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि क्लोज सर्किट टीवी कैमरे से सभी प्लेटफॉर्म पर निगरानी रखी जा रही है। स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी ने अपने-अपने सीसीटीवी कैमरे कंट्रोल बना रखे हैं। प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करने वाले संदिग्धों की भी तलाशी ली जा रही है। मुख्य प्रवेश द्वार पर तैनात सिपाहियों को बीडीएस से तलाशी लेने के बाद ही यात्रियों को प्रवेश करने की इजाजत दी गई। जीआरपी व आरपीएफ ने संयुक्त टीम बनाकर स्टेशन पर स्थित डारमेट्री, रिटायरिंग रूम, अमानती सामान घर, मुख्य आरक्षण केंद्र, पार्सल घर की सघन चेकिंग अभियान चलाया। इंस्पेक्टर जीआरपी अनिल राय ने बताया कि ट्रेनों में चलने वाली एस्कोर्ट को भी सतर्क कर दिया गया है। लखनऊ जंक्शन सहित राजधानी के आसपास स्थित चौकियों को निर्देश दिए गए हैं कि स्टेशनों पर सतर्कता बढ़ा दी जाए। |