Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 10, 2018 - 14:41:04 PM


Title - चार दिन खड़े रहने वाले महामना एक्सप्रेस के रैक से चलेगी एक और ट्रेन
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 10, 2018 - 14:41:04 PM

इंदौर और वेरावल के बीच चली नई ट्रेन को महामना एक्सप्रेस के रेक से चलाया जा रहा है पर अभी भी ये रेक चार दिन एसे ही खड़ा रहता है | रेलवे इस रेक को उपयोग में लाने के लिए इंदौर से एक और नई ट्रेन शुरू करने पर विचार कर रहा है | इंदौर - गोरखपुर या इंदौर से बीकानेर के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलाने पर विचार हो रहा है | 
16 डिब्बों वाले महामना एक्सप्रेस के रेक को इंदौर - वेरावल एक्सप्रेस में लगाकर मंगलवार रात को रवाना किया जाता है | ये ट्रेन बुधवार शाम को वेरावल पहुँचती है और वेरावल से गुरुवार को सुबह चलकर शुक्रवार सुबह इंदौर आ जाती है | इसके बाद शुक्रवार सुबह से लेकर मंगलवार रात तक ये रैक इंदौर के यार्ड में खड़ा रहता है | 
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के प्रस्ताव में रेलवे बोर्ड से आग्रह किया गया है कि चार दिन तक खड़े रहने वाले महामना एक्सप्रेस के रेक को इंदौर से बीकानेर के बीच में उपयोग में लाया जाये | उधर लोकसभा स्पीकर के सलाहकार नागेश नामजोशी ने बताया कि वेरावल महामना एक्सप्रेस के रैक से इंदौर-बीकानेर या गोरखपुर के बीच साप्ताहिक ट्रेन चलाने का प्रस्ताव बोर्ड को दिया है। 
रेलवे बोर्ड को अब अंतिम निर्णय लेना है कि इस रेक को किस मार्ग पर उपयोग में लाया जाये | 

-HINDI-