Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 31, 2018 - 15:00:14 PM


Title - चार ट्रेनों में बढ़ाये गए अतिरिक्त कोच
Posted by : RailEnquiry Admin on May 31, 2018 - 15:00:14 PM

छुट्टियों के दिनों में लोगों को सैर सपाटे में कोई दिक्कत न हो इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने कई गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाए हैं | प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा के लिए ये पहल की गयी है | इतना ही नहीं, अतिरिक्त कोच की फीडिंग की व्यवस्था तत्काल कर दी गयी | इन कोचों के सिस्टम पर आते ही गाड़ी के प्रस्थान समय से काफी पहले ही प्रतीक्षा सूची कम होगी या आरक्षण कन्फर्म हो जाएगा |
इन गाड़ियों में लगे अतरिक्त कोच -
15965  गोरखपुर - पनवेल एक्सप्रेस

15066  पनवेल - गोरखपुर एक्सप्रेस
12581  मंडुआडीह - नई दिल्ली एक्सप्रेस
12582  नई दिल्ली -- मंडुआडीह एक्सप्रेस

-HINDI-