Indian Railways News => | Topic started by irmafia on Jul 30, 2012 - 21:19:54 PM |
Title - चार घंटे तक एसी कोच में गर्मी से उबलते रहे लोगPosted by : irmafia on Jul 30, 2012 - 21:19:54 PM |
|
नई दिल्ली : उत्तरी ग्रिड ठप होने से रेल यातायात चरमरा गया। ट्रेनों में बैठे लोग भी गर्मी से उबलते रहे। असल परेशानी तो ट्रेनों के एसी कोच में बैठे लोगों को हुई, जो सुनसान इलाके में रात के वक्त बाहर निकल नहीं सकते थे और कोच के अंदर हवा की आहट तक नहीं थी। मजबूरी में रात ढाई बजे से सुबह सात बजे तक इसी हालत में रहना पड़ा। बिजली आपूर्ति नहीं होने से उत्तर रेलवे की करीब सौ ट्रेनें प्रभावित हुई। जिसमें 15 लोकल ट्रेनों को रद कर दिया गया और बाकी ट्रेनें पांच-छह घंटे की देरी से अपनी मंजिल तक पहुंची। इस दौरान रेलवे स्टेशनों पर भी लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। पटना राजधानी से दिल्ली आ रहे झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र के व्यवसायी अनिल गुप्ता कहते हैं कि ट्रेन मिर्जापुर पहुंची ही थी, कि अचानक जोर का झटका महसूस हुआ और कोच की बिजली गुल हो गई। करीब आधे घंटे बाद पता चला कि बिजली आपूर्ति ठप होने से ट्रेन सेवा प्रभावित हुई है। वहीं आम्रपाली एक्सप्रेस से अमृतसर जा रहे विनित चौहान ने बताया कि ट्रेन शाहदरा से थोड़ा पहले ही थी, कि अचानक रुक गई। कोई यात्री कुछ समझ नहीं सका कि आखिर हुआ क्या। इस तरह जो ट्रेन जहां से गुजर रही थी, वह उसी जगह रूक गई। बिजली आपूर्ति ठप होने से सबसे ज्यादा वे ट्रेनें प्रभावित हुई, जो तड़के ढाई बजे मुगलसराय-गाजियाबाद के बीच में थीं। उत्तर रेलवे के अधिकारियों के अनुसार आम्रपाली व अमृतसर शताब्दी समेत करीब एक दर्जन ट्रेनों को डीजल इंजन से चलाया गया, लेकिन बाकी ट्रेनें अपनी जगह पर खड़ी रहीं। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज शर्मा कहते हैं कि हालात इस तरह से बेकाबू हो गए थे कि हमें 15 लोकल ट्रेनें रद करनी पड़ीं। वहीं दर्जनों ट्रेनें देरी से अपनी मंजिल तक पहुंची और दर्जनों ट्रेनों के समय में परिवर्तन करना पड़ा। |