Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 16, 2018 - 10:57:01 AM


Title - चलती मालगाड़ी से अलग हुए छह डिब्बे
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 16, 2018 - 10:57:01 AM

ओड़िशा के बालेश्वर जिला अंतर्गत बाहा नागा रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी के छह डिब्बे अचानक ही अलग हो गए और इंजन समेत अन्य डिब्बे वहां से दो किमी आगे खंतापाड़ा रेलवे स्टेशन पहुँच गए | समझा जा रहा हे कि कपलिंक टूट जाने के कारण यह दुर्घटना हुयी | घटना के बाद रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया | आनन फानन में इस रूट के डाउन ट्रैक पर आवागमन रोक दिया गया जो करीब दो घंटे तक जारी रहा |
जानकारी मुताबिक भद्रक जिला के धमरा से टाटा की ओर जा रही 60 डिब्बों वाली मालगाड़ी बालेश्वर जिले के बहनगा रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ी ही थी कि उसके पिछले हिस्से के छह डिब्बे अचानक अलग हो गए और बाकी 54 डिब्बे इंजन समेत धड़धड़ाते हुये खंतापाड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए | घटना शनिवार शाम छह बजकर बीस मिनट पर की है | घटना की सूचना मिलते ही दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने तत्तपरता दिखते हुये डाउन रेल ट्रैक को पूरी तरह से बंद कर दिया ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके | इस घटना के चलते इस रूट पर शाम साढ़े छह बजे से रात साढ़े आठ बजे तक आवागमन बाधित रहा |

-HINDI-