Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 07, 2018 - 13:43:18 PM


Title - चलती ट्रेन से टीटीई का पैर फिसला, बाल बाल बचे
Posted by : RailEnquiry Admin on May 07, 2018 - 13:43:18 PM

संगम एक्सप्रेस में मेरठ जा रहे टीटीई इटावा रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरकर घायल हो गए | टीटीई को टूंडला भर्ती करा दिया गया है और हालत भी खतरे से बाहर है |
रविवार को संगम एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर साढ़े ने घंटे विलम्ब से सुबह सात बजे पहुंची जहाँ टीटीई सवार हुए | ट्रेन सुबह दस बजकर पांच मिनट पर इटावा पहुंची जहाँ टीटीई नीचे उत्तर गए और जैसे ही ट्रेन इटावा से टूंडला के लिए रवाना हुयी टीटीई ने ट्रेन में चढ़ने लगे जिस दौरान यात्री को छोड़ने आये परिजन भी ट्रेन से नीचे उतर रहे थे | ऐसे में ट्रेन में चढ़ रहे टीटीई की उनसे टक्कर हुयी और पैर फिसलने के कारण टीटीई  गिर गए और एक पैर प्लेटफार्म के नीचे चला गया | एक यात्री ने तुरंत उन्हें खींचकर ऊपर किया |
ट्रेन में प्राथमिक उपचार के बाद टीटीई को टूंडला उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया गया |

-HINDI-