Indian Railways News => | Topic started by eabhi200k on Oct 19, 2012 - 12:00:07 PM |
Title - घोघा-एकचारी के बीच पटरी टूटी, परिचालन बाधितPosted by : eabhi200k on Oct 19, 2012 - 12:00:07 PM |
|
घोघा-एकचारी स्टेशन के बीच गुरुवार की सुबह रेल पटरी टूटने के कारण कई गाड़ियों का परिचालन विलंब से हुआ। एक घंटे के बाद पटरी को दुरुस्त कर आवागमन को सुगम बनाया गया।सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर एक ग्रामीण पटरी को टूटा हुआ देखा। इस दौरान उसे दूर से हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस आता दिखाई पड़ा। उसने तत्काल लाल कपड़ा लहराने लगा। ग्रामीण को लाल कपड़ा लहराते देख ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी। इसकी सूचना तत्काल स्टेशन प्रबंधन के साथ-साथ कंट्रोल रूम को दी गई। प्रबंधन ने अभियंताओं की टीम को घटना स्थल पर भेजा और पटरी को दुरुस्त किया गया। सुबह छह बजकर 40 मिनट के बाद परिचालन को सुचारू बनाया गया। इस दौरान हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस, दिल्ली-मालदा फरक्का एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही। इधर, जमालपुर आउटर पर बुधवार को पटरी से उतरी मालगाड़ी को गुरुवार को पटरी पर लाने के कारण डाउन गरीब रथ, गया-हावड़ा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें विलंब से चली। अप गरीब रथ एक्सप्रेस भागलपुर स्टेशन से दोपहर डेढ़ बजे के बजाय शाम 7.15 बजे खुली। |