Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 26, 2018 - 23:22:59 PM


Title - ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बची
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 26, 2018 - 23:22:59 PM

गोंडा - गोरखपुर रेल मार्ग पर एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया | बभनान और छपिया के बीच परसा तिवारी स्टेशन पर ग्वालियर से बरौनी जा रही एक्सप्रेस ट्रेन सिग्नल पर शूट आउट हो गयी | लेकिन समय रहते ट्रेन को रोक लिया गया जिससे एक्सप्रेस ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर होने से बच गयी | इस लापरवाही के मामले में ट्रेन के लोको पॉयलट को ससपेंड कर दिया गया है |
सुबह लगभग सवा चार बजे 11124 ग्वालियर - बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन परसा तिवारी स्टेशन पर थी क्यूंकि आगे मेन लाइन पर मालगाड़ी खड़ी थी | लेकिन चालक ने शायद सिग्नल नहीं देखा और ट्रेन शूट होकर सिग्नल से आगे निकल गयी | किसी तरह ट्रेन को रुकवाकर स्टेशन वापस लाया गया | घटना की सूचना स्टेशन मास्टर ने कण्ट्रोल रूम को दी | बाद में ट्रैक क्लियर होने के बाद ट्रेन को आगे भेजा गया | उधर घटना को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने कार्यवाही का आदेश दे दिया है |

-HINDI-