Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 04, 2018 - 15:36:42 PM


Title - ग्वालियर और भोपाल के बीच जल्द ही चल सकती है नयी सुपरफास्ट ट्रेन
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 04, 2018 - 15:36:42 PM

ग्वालियर और भोपाल के बीच सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाई जाएगी जो अगस्त से शुरू हो सकती है | ग्वालियर से भोपाल के बीच चलने वाली इस ट्रेन का ठहराव झाँसी, बिना और विदिशा हो सकते हैं | ट्रेन सुबह 06:30 बजे भोपाल से चलकर सुबह 11  बजे ग्वालियर पहुँच जाएगी जबकि ग्वालियर से इसी वापसी शाम 5 बजे होगी और रात 09:30 बजे भोपाल ये ट्रेन पहुँच जाएगी |
पश्चिम-मध्य रेलवे से टाइम-टेबल कमेटी को इसका प्रस्ताव भेजा जा रहा है जिसमे इस ट्रेन के लिए १३ डिब्बे लगाने की बात कही गयी है | वर्तमान में इंटरसिटी एक्सप्रेस ग्वालियर और भोपाल के बीच चलती है जो गुना होते हुए जाती है | ये मार्ग लम्बा होने के कारण समय ज्यादा लगता है | यात्री भी इस ट्रेन में दो टुकड़ों में सफर करते हैं | ग्वालियर के ज्यादातर यात्री शिवपुरी और गुना उतर जाते हैं जबकि गुना से ही भोपाल के लिए ज्यादातर यात्री चढ़ते हैं | कुछ ऐसा ही वापसी में भी होता है |
इन्ही सब कारणों की वजह से रेलवे नयी ट्रेन चलने की सोच रहा है जो ये सफर चार घंटे में पूरा कर ले | हालाँकि इस ट्रेन की अधिकतम गति 120 किमी प्रति घंटे से ज्यादा रहने की उम्मीद नहीं है |

-HINDI-