Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 01, 2017 - 13:02:09 PM


Title - गोरखपुर होकर अम्बाला जाएगी जनसाधारण
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 01, 2017 - 13:02:09 PM

भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने सहरसा से अम्बाला के बीच एक जोड़ी पूजा स्पेशल जन साधारण एक्सप्रेस चलने का निर्णय किया है | ये ट्रेन गोरखपुर के रास्ते दो फेरा में चलाई जाएगी | मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार स्पेशल ट्रेन में साधरण श्रेणी के 16  कोच लगाए जाएंगे | 
05533 नंबर की जनसाधारण एक्सप्रेस सहरसा से तीन और सात अक्टूबर को रात सात बजे से रवाना होगी | ये ट्रेन खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा होते हुए दुसरे दिन सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी | 05534 नंबर की जनसाधारण एक्सप्रेस अम्बाला कैंट से पांच और नौ अक्टूबर को तड़के तीन बजकर दस मिनट बजे रवाना होगी | ये ट्रेन सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर कैंट, गोंडा, बस्ती होते हुए रात साढ़े आठ बजे गोरखपुर पहुंचेगी | यहाँ से बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सुगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड, दरभंगा, समस्तीपुर और खगड़िया होते हुए दूसरे दिन सुबह सवा नौ बजे सहरसा पहुंचेगी | 

-HINDI-