Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 13, 2016 - 17:09:15 PM


Title - गोरखपुर स्टेशन के जान आहार को निजी हाथों में देने की तैयारी
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 13, 2016 - 17:09:15 PM


गोरखपुर स्टेशन देश के उन आदर्श ४०० स्टेशनों में शामिल है जिनका कायाकल्प होना है| कहने के लिए तो इसपे सारी सुविधाएं हैं पर जमीनी स्तर पर ऐसा नहीं है| खाने पीने के सामान से लेकर जरूरी दवाइयां भी बाहर से ही लेनी पड़ती हैं| यात्रियों के बैठ के खाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है; हालाँकि कुछ वर्ष पहले आईआरसीटीसी ने जान आहार खुला था पर वो भी बंद हो चुका है|
इन सभी कमियों को दूर करने के उद्देश्य से प्लेटफॉर्म नंबर दो पर स्थित जन आहार को निजी हाथों में सौपे जाने की तैयारी चल रही है| प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं और जैसे ही सारी औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी इसे दुबारा शुरू कर दिया जाएगा|
इसके अलावा यात्रियों के लिए रहत भरी खबर ये है की स्टेशन के स्टालों पर फल, बेबी मिल्क और गर्म पानी भी मिलेगा| केमिस्ट शॉप भी खुलेगा जिस पर हर जरूरी दवाइयां भी मिलेंगी|