Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 17, 2017 - 10:44:40 AM


Title - गोरखपुर से देहरादून जाने वाली ट्रेन के प्रतिदिन चलने कि अभी कोई उम्मीद नहीं
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 17, 2017 - 10:44:40 AM

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने पिछले साल दिए गए देहरादून एक्सप्रेस के प्रतिदिन चलने के प्रस्ताव को अभी तक हरी झंडी नहीं दिखाई है | रेलवे अधिकारीयों का कहना है कि इस मार्ग पर रेल लाइन कि कमी है और पहले ही ट्रेनों का दबाव अधिक है | जबतक रेल लाइन बढ़ाई नहीं जाएगी तब तक इस मार्ग पर और ट्रेनों के संचालन कि व्यवस्था नहीं कि जा सकती | बता दें कि देहरादून एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलने के लिए पहल 2009 - 10  में हो चुकी थी परन्तु आज तक इस पर को निर्णय नहीं लिया गया है |  
गोरखपुर से देहरादून के लिए ये गाड़ी सप्ताह में दो दिन ही चलती है जिस कारण यात्रियों को सीट नहीं मिल पाती| इसके अलावा सप्ताह में एक दिन ये गाड़ी मुजफ्फरपुर से चलती है परन्तु ये गाड़ी पीछे से पूरी भरी हुई आती है जिस कारण गोरखपुर से जाने वाले यात्रियों को जगह मिल पाना मुश्किल हो जाता है | 

-HINDI-