Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 13, 2017 - 16:25:55 PM


Title - गोरखपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों में हो रही सीट को लेकर धक्का मुक्की
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 13, 2017 - 16:25:55 PM

गोरखपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की भीड़ इस गर्मी में कुछ ज्यादा ही बढ़ गयी जिस कारण ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ भाड़ हो रही है | सोमवार को गोरखपुर से नई-दिल्ली जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में चढ़ने को लेकर मारामारी की नौबत आ गयी | प्लेटफार्म नंबर दो पर हद से ज्यादा भीड़ हो गयी थी और यात्रियों के खड़े होने तक की जगह नहीं बची थी | करीब आधे घंटे तक अफरा तफरी मची रही | 
शाम के चार बजे प्लटफॉर्म नंबर दो ट्रेन के आते डिब्बे में चढ़ने को लेकर कोहराम जैसा मचने लगा और इंजन की और लगी दो बोगियों पर सीट कब्ज़ा करने को लेकर यात्रियों में धक्का मुक्की होती रही | कुछ यात्री खिड़की के रस्ते घुस गए | माहौल बिगड़ता देख आरपीएफ ने सख्ती से यात्रियों को लाइन में लगवाने का प्रयास किया परन्तु भीड़ इतनी अधिक थी की यात्री भी इधर उधर भागने लगे | 
वहीँ दूसरी तरफ दिल्ली जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस के बहुत से यात्री सीट न मिलने के कारण लगेज यान में ही चढ़कर रवाना हो गए जबकि बहुत से यात्रियों ने गेट पर लटककर सफर किया | 
-HINDI-