Indian Railways News => Topic started by railgenie on Oct 03, 2013 - 21:00:34 PM


Title - गोरखपुर से आज निरस्त रहेंगी 23 ट्रेन
Posted by : railgenie on Oct 03, 2013 - 21:00:34 PM

लखनऊ। गोरखपुर में रेलवे यार्ड नान इंटरलाकिंग के कारण आज 23 ट्रेन निरस्त रहेंगी। यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने भी सौ अतिरिक्त बस की व्यवस्था कर दी है।

पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के स्टेशन गोरखपुर में यार्ड री-माडलिंग के तहत प्री नानइंटरलाकिंग कल समाप्त हो गया। आज से नानइंटरलाकिंग का काम शुरू हो गया है। इस दौरान सभी जगह सिग्नल टेस्ट किया जा रहा है। यह काम आठ अक्टूबर तक चलेगा। इसके तहत ट्रेन फ्री होम सिग्नल पर चलाई जाएंगी। पुराने सिग्नल के इंटरलाक को समाप्त कर नए सिग्नल का परीक्षण किया जाएगा। इसके चलते 18 एक्सप्रेस और पांच पैसेंजर ट्रेन को निरस्त किया गया है।

-------------

कब तक दूर रहेगी दिल्ली

गोरखपुर-गोंडा लूप लाइन पर करीब एक वर्ष पहले आनन्दनगर-बढ़नी तक बड़ी रेल लाइन में परिवर्तित कर ट्रेनों का संचलन शुरू कर खूब वाहवाही लूटी जा रही है, पर हकीकत और ही है। इस खंड के बीच पड़ने वाले स्टेशनों से जुडे़ यात्रियों को अब भी दिल्ली, मुंबई व लखनऊ सीधी सेवा दूर है। यहां के यात्रियों को गोरखपुर या फिर गोंडा पहुंचना पड़ रहा है। बढ़नी से गोंडा तक बीते दो वर्ष से अभी भी लूपलाइन ही है। लिहाजा जनप्रतिनिधियों के वायदे, घोषणा सिर्फ हवा में दिख रहे है और सजा जनता भुगत रही है।