Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 09, 2018 - 11:40:24 AM


Title - गोरखपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस आज निरस्त, ट्रेनों की लेट लतीफी नहीं हो रही कम
Posted by : RailEnquiry Admin on May 09, 2018 - 11:40:24 AM

गाड़ियों का विलम्बन लगातार बढ़ता ही जा रहा है | रेक समय से नहीं पहुंचा तो रेलवे प्रशासन को गोरखपुर से सिकंदराबाद जाने वाली 12589 एक्सप्रेस को नौ मई को निरस्त करना पड़ा | आठ मई को नई जलपाईगुड़ी से नई दिल्ली के लिए रवाना होने वाली 12523 एक्सप्रेस भी अचानक निरस्त कर दी गयी थी |
यात्रियों की परेशानियां कुछ ज्यादा ही बढ़ने लगी हैं | एक तो किसी ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा, ऊपर गाड़ियां भी निरस्त हो रही हैं | निरस्तीकरण के कारण रेलवे को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है | ये हालात सिर्फ पूर्वोत्तर रेलवे के नहीं हैं | लगभग हर जगह की ट्रेनों का यही हाल है |
रेलवे के अनुसार रेल ट्रैक ने नवीनीकरण के कारण अभी ट्रेनों के ये हाल है | यात्री पिछले वर्ष नवंबर से ही विलंबन की मार झेल रहे हैं |

-HINDI-