Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 21, 2016 - 13:44:56 PM


Title - गोरखपुर जंक्शन पर ट्रेनों की सूचना प्रणाली हुई एयरपोर्ट जैसी
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 21, 2016 - 13:44:56 PM

गोरखपुर जंक्शन पर ट्रेनों की सूचना प्रणाली अब आपको स्टेशन के बहार से ही मिल जाएगी| एयरपोर्ट की तर्ज पर जक्शन के सभी प्लेटफॉर्मों पर आने और जाने वाली ट्रनों की सूचना के लिए डिस्प्ले सिस्टम बाहर लगा दिए गए हैं| इन डिस्प्ले सिस्टमों पर ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान की जानकारी तो मिलेगी ही, साथ ही इसके साथ सीटों की उपलब्धता का भी सही सही पता चला जाया करेगा|
जंक्शन के बाहर लगे बड़े अकार के डिस्प्ले द्वारा यात्रियों को बिना अंदर गए ही ट्रेनों के बारे में पता चल जाएगा| पहले ये जानकारियां बाहर लगे पब्लिक अन्कॉउंसमेंट सिस्टम से बोलकर उपलब्ध कराई जाती थी| बाहर हो रहे शोर के कारण बहुत से यात्री इसे समझ नहीं पाते थे और एक साथ एक ही ट्रेन की जानकारी मिल पाती थी| ऐसे में ट्रेनों की जानकारी के लिए अंदर ही जाना पड़ता था| डिस्प्ले लग जाने से अब काफी जानकारी तो बाहर मिल जाया करेगी और सबसे बड़ी सहूलियत यात्रियों के लियॆ ये हो जाएगी कि उन्हें ये पता चल जाएगा की किस गेट से घुसे और किससे नहीं|
-HINDI-