Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 01, 2017 - 13:41:00 PM


Title - गोरखपुर के रास्ते राजधानी चलने का रास्ता साफ
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 01, 2017 - 13:41:00 PM

पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर के रास्ते राजधानी एक्सप्रेस के चलने का सपना साकार होने जा रहा है | आनंदविहार टर्मिनस से त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के बीच राजधानी एक्सप्रेस चलने का रास्ता लगभग साफ़ हो चुका है | दस अक्टूबर तक इस महत्वाकांक्षी ट्रेन के चलने की संभावना बन रही है | अगले सप्ताह में शासन देश जारी हो जाएगी | 
राजधानी एक्सप्रेस की राह में स्पीड रोड़ा बना हुआ था | उसको लेकर महीनों मंथन चला, विभागीय सूत्रों का कहना है कि गहन पड़ताल और विचार - विमर्श के बाद पूर्वोत्तर रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे और उत्तर रेलवे और उत्तर रेलवे के रेल खंडों पर ट्रेनों ट्रेनों के बीच गैप खोज किया गया है | राजधानी की गति पर भी लगभग मुहर लग चुकी है | फ़िलहाल ये ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलाई जाएगी | भविष्य में इसके फेरे बढ़ाये जाएंगे | गोरखपुर में भी इस ट्रेन का 10 मिनट का ठहराव होगा | आनंदविहार - अगरतला राजधानी रात बारह बजकर चालीस बजे गोरखपुर पहुंचेगी | वहीँ अगरतला - आनंदविहार राजधानी सिबाह चार बजे गोरखपुर आएगी |

-HINDI-