Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 26, 2016 - 12:48:54 PM


Title - गोरखपुर इंटरसिटी जल्द ही बढ़नी होते हुए लखनऊ आएगी और जाएगी
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 26, 2016 - 12:48:54 PM

आनंदनगर-बढ़नी के यात्रियों के लिए लखनऊ जाना जल्द ही आसान हो जाएगा| पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर इंटरसिटी को बढ़नी की तरफ से लखनऊ आने और जाने की तैयारी कर ली है| अभी तक ये ट्रेन गोरखपुर से सुबह छह बजकर पांच मिनट से लखनऊ के लिए चलती थी और शाम को लखनऊ से नौ बजकर चालीस मिनट पर वापस गोरखपुर आ जाती थी|
बढ़नी होते हुए जाने से आनंदनगर-बढ़नी खंड के यात्रियों को बहुत रहत हो जाएगी क्योंकि लखनऊ के लिए उन्हें अगर सुबह निकलना होता था तो उसके लिए गोरखपुर ही आकर इंटरसिटी पकड़नी पड़ती थी पर अब वो बढ़नी से ही सुबह जा सकते हैं और रात तक वापस भी आ सकते हैं|
रेलवे का कहना है की इंटरसिटी को ऐसे चलाया जाएगा की रात १० बजे तक वापस गोरखपुर आ जाये|
इसके अलावा 28 अक्टूबर से बलिया से दिल्ली और इलाहबाद से बस्ती की लिए तरीन चलाई जाएगी|