Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 17, 2016 - 12:00:49 PM


Title - गोरखपुर - आनंदविहार हमसफ़र का ट्रेन नंबर और समय निर्धारित
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 17, 2016 - 12:00:49 PM

गोरखपुर से आनंदविहार के बीच चलने वाली हमसफ़र ट्रेन का नंबर होगा 12595  / 12596  होगा|
जो ट्रेन गोरखपुर से आनंद इधर जाएगी उसका नंबर होगा 12595 , और जो आनंद विहार से गोरखपुर जाएगी उसका 12596  होगा| उद्घाटन तिथि की घोषणा नहीं हुई है पर माना जा रहा है ई ये गाड़ी 25  या 26 नवम्बर से चलाई जा सकती है|
रेलमंत्री सुरेश प्रभु खुद इसका उद्घाटन दिल्ली से करेंगे| गोरखपुर से ये रात साढ़े आठ बजे चलेगी और साढ़े बारह घण्टे में अपना सफर पूरा कर लेगी| 
22  कोच की हमसफ़र ट्रेन का किराया भी बीस फीसदी ज्यादा रहेगा और इसमें तीसरी श्रेणी के वातानुकूलित डिब्बे नही लगाए जाएंगे|

-HINDI-